मेरे ब्लाग में नई -नई जानकारियाँ दी जाती हैं..mera blog bahut hi new information sabse jaldi aur sabse sahi logo tak pahuchata hai aap chahe to mere youtube channel se bhi jud sakte hai mere ....mai apne youtybe vidio bhi apne blog me dalti hu .....
Thursday, April 23, 2020
रमजान में कोरोना का कहर बरसेगा
दोस्तों , रमजान शुरू होने जा रहें हैं और मौलवी साहब सभी को यही बता रहें है कि , सभी लोग अपने घर पर रहें और घर पर रहकर अल्लाह की नमाज अदा करें .....
घर में रहेंगें तो सभी सुरक्षित रहेगें ....
महीने रमजान 2020 (Ramadan 2020) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है क्योंकि अब रमजान मनाए जाने के सिर्फ 35 दिन बाकी हैं.मौसम की स्थिति 23 अप्रैल की रात को नए आधे चंद्रमा को देखने के हिसाब से होगी, जो सूर्यास्त के बाद दिखाई देगा, इसलिए रमजान का पहला दिन अगले दिन 24 अप्रैल को मनाया जाएगा. रमजान पूरा होने के बाद ईद 2020 (Eid 2020) मनाई जाएगी
रमजान की खास बात-
इस्लाम के पाक महीने में मुस्लिम लोग सच्चे दिल से इबादत करते हैं. पांचो वक्त की नमाज़ अदा करते हैं. रमजान के महीने में या तो 29 या 30 दिन रमजान रखे जाते हैं, जो चंद्रमा के दिखने पर निर्भर करता है। रमजान के दौरान कुछ भी खाना, पीना नही होता. इसके साथ ही रमजान के पवित्र महीने में कुरान शरीफ पढ़ने का काफी खास महत्व माना जाता है.
कैसे रखते हैं रोज़ा-
सुबह 3 बजे से 4 बजे बीच में सेहरी के दौरान उठकर रोज़ा रखा जाता है, उसके बाद शाम में जब दोनो वक्त मिलते हुए होते हैं दिन जाता हुआ होता है और रात आती है उस दौरान मुस्लिम लोग इफ्तार करते हैं.
तरावीह की नमाज़.
रमजान के पवित्र महीने में रात में होने वाली ईशा की नमाज़ के बाद तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है. तरावीह की नमाज के जरिए कुरान शरीफ की आयतें पढ़ी जाती है. जो लोग अपने काम या किसी भी कारण कुरान शरीफ नही पढ़ पाते वह तरावीह की नमाज़ के दौरान पूरा कुरान शरीफ सुन सकते हैं. तरावीह की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय में की जाती है. किसी मस्जिद में 10 दिन में की जाती हैं तो कही पर 20 दिन लग जाते हैं और कहीं-कहीं पर तरावीह की नमाज़ 30 दिन में पूरी की जाती हैं. तरावीह की नमाज पूरी होने के बाद मस्जिद के मौलाना तोहफे बांटेते हैं.
रमजान के महीने में मुसलमान गलत कामों से हटकर सिर्फ अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान के दौरान पांच वक्त की नमाज अदा करने की हिदायत दी जाती है.जब पवित्र रमजान महीना पूरा हो जाता है, तो उसके अगले दिन ईद-उल-फितर का त्यौहार पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment