Sunday, March 29, 2020



Korona se delhi ka hall bahut kharab.....

दिल्ली में बहुत सारे लोग फँस गयें है जो लोग दिल्ली में काम करते थेअब वो अपनी वापसी करना चाह रहें है पर वापस नहीं हो पा रहे है...




बहुत सारे लोग पैदल ही निकल पडे़ है अपने घर वापसी के लिये पर उनको कोई भी सार्वजनिक साधन नहीं मिल पा रहें है , बिचारे 2 दिन से पैदल चल रहे हैं बहुत सारे लोग कि शायद पैदल चलते - चलते एक दिन वो घर पहुँच जायेंगे पर सही कहा है किसी ने कि इंसान सब से जीत सकता है पर अपने पेट से नही़ ...बिचारे भूखे - पयासे ये मजदूर पुलिस की मार खाते हुये दिल्ली से निकल पडे़ पर अपने घर नहीं पहुंचे है....कुछ लोग इनको बिस्कट बांटते नजर आयें ......

सरकार से ये गुजारिश है कि , इन लोगों को सकुशल इनके घर पहुँचाया जाये , सरकारी बसो की सेवायें दी जायें इनको......

No comments:

Post a Comment