Sunday, March 29, 2020



Korona se delhi ka hall bahut kharab.....

दिल्ली में बहुत सारे लोग फँस गयें है जो लोग दिल्ली में काम करते थेअब वो अपनी वापसी करना चाह रहें है पर वापस नहीं हो पा रहे है...




बहुत सारे लोग पैदल ही निकल पडे़ है अपने घर वापसी के लिये पर उनको कोई भी सार्वजनिक साधन नहीं मिल पा रहें है , बिचारे 2 दिन से पैदल चल रहे हैं बहुत सारे लोग कि शायद पैदल चलते - चलते एक दिन वो घर पहुँच जायेंगे पर सही कहा है किसी ने कि इंसान सब से जीत सकता है पर अपने पेट से नही़ ...बिचारे भूखे - पयासे ये मजदूर पुलिस की मार खाते हुये दिल्ली से निकल पडे़ पर अपने घर नहीं पहुंचे है....कुछ लोग इनको बिस्कट बांटते नजर आयें ......

सरकार से ये गुजारिश है कि , इन लोगों को सकुशल इनके घर पहुँचाया जाये , सरकारी बसो की सेवायें दी जायें इनको......

Thursday, March 26, 2020

अनुदेशक मानदेय में कटौती का मामला-










अनुदेशक मानदेय में इतनी देरी क्यूँ हो रही है , अनुदेशक मानदेय जनवरी से अब तक नहीं आया है और अनुदेशको को अपना परिवार चलाना भी मुश्किल पड़ रहा है ।
पता करने पर पता चला कि , अनुदेशको का epf का फार्म भरवाया गया था और उसी के चक्कर में अनुदेशक की सैलरी फंसी है ....







आपको बता दें कि , उननाव के अनुदेशको ने अपनी 1 दिन की सैलरी कोरोना के मरीजो के लिये दान दिया है और यह एक सराहनीय कदम है...अनुदेशको का दिल बहुत बडा़ है सबसे पहले यह सराहनीय कदम अनुदेशक द्वारा उठाया गया और हम सबको इसकी सराहना करनी चाहिए और कोरोना मरीजो का सहयोग करना चाहिए.....

लिंक को click करके ये अनुदेशक का सैलरी कटौती वीडियो देखे 

https://youtu.be/iDZ2HDZie4A

👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆