मुलतानी मिट्टी का ऐसे करें प्रयोग ,
चेहरा दमक जायेगा सर्दीयों मे
दोस्तो आज मैं आपकों मुल्तानी मिट्टी का ऐसा प्रयोग बतानें जा रहीं हूँ जिसको प्रयोग करके आप अपनें चेहरे पर इतना जादा फर्क पायेंगे कि झूम उठेगें.....
- तो चलिये आपको बताउंगी कि आपको क्या करना हैं-
- सबसे पहले मुलतानी मिट्टी ले और उसमें पिसा हुआ कोयला ( आम कोयला) मिला लें और फिर उसमें आधा नींबू निचोड़लेदोस्तो आपको अब इस पेस्ट को 15 मिनट चेहरे पर लगाना है
- दोस्तो आपके चेहरे पर इतना जादा निखार आयेगा
- - दूसरा प्रयोग - मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच बेसन मिलायें और आधा चम्मच नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगायें।
आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी जरूर बतायें......
No comments:
Post a Comment