Sunday, February 2, 2020

Anudeshak latest news today

1लाख मिलेगा अनुदेशक को वीडियो देखे-




हैलो दोस्तों, 

                 नमस्कार, आज मैं आपको अपने वीडियो के माध्यम से अनुदेशको के बारे में latest news देने जा रही हूँ और आशा करती हूँ कि आपको मेरी सभी पोस्ट पसन्द आयेगी।

आज की जानकारी के अनुसार अनुदेशको और शिक्षामित्रो का स्वास्थय बीमा होगा और इसमें कोई जबरदस्ती नहीं की जायेगी ये बीमा सवैछिक रूप से होगा इसमें विभाग की कोई सहायता अलग से नहीं मिलेगी , कहने का मतलब है कि आपको अपने वेतन से हर माह पैसे कटवाने पडेंगे और इस बीमें में अलग से कोई पैसे नहीं दिया जायेगे।



अनुदेशको और शिक्षामित्रो के लिये ये अच्छी खबर है कयोंकि अगर ऐसा होगा तो अनुदेशक और शिक्षामित्र बाद में सरकार के ऊपर दबाव बनाकर अपनी बात को मजबूती से रख सकेगें कि 7000 रू.सैलरी में वो बीमा का पैसा कैसे कटवाये और बीमा का पैसा +किराया भाडा़ कटने के बाद उनको क्या बचेगा , कैसे बिचारे अनुदेशक और शिक्षामित्र घर -गृहस्थी चलायेंगे , अतः सरकार को अनुदेशको और शिक्षामित्रो का वेतन बढाना पडे़गा ।




 आशा है , आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इसे बहुत जादा लाइक और शेयर करेगें ,